Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में हुआ KBC के तर्ज पर KBG का आयोजन

कक्षा चौथी की रूखमणी बनी KBG -2025 के विजेता, शाला सहयोगियों को शॉल व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मान


पटेवा । समीपस्थ प्राथमिक शाला सलिहाभांठा, संकुल बनपचरी में बच्चों के द्वारा 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की तर्ज पर ''कौन बनेगा ज्ञानवान (KBG)- ज्ञान महोत्सव 2025 विकासखण्ड शिक्षाधिकारी  लीलाधर सिन्हा जी और विकासखंड स्रोत समन्वयक  जागेश्वर सिन्हा जी की उपस्थिति में खेला गया। इस प्रश्नोत्तरी खेल में KBC की तरह प्रतिभागी बच्चे हॉटशीट पर बैठे, जिसका चयन फास्टेस्ट फिंगर के माध्यम से हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष  लक्ष्मण पटेल, किरण पटेल, रूपकुमारी ध्रुव भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पालकों को बधाई देते हुए ऐसे ही शाला सहयोग करते रहने की अपील की। बीईओ और बीआरसीसी के द्वारा प्रतिनभागी बच्चों को अपनी ओर से लाए उपहार भी भेंट किए।


इस खेल को KBC की तरह कंप्यूटर स्क्रीन पर खेला गया। प्रतियोगिता को कंप्यूटर स्क्रीन पर संचालन प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर ने किया , जिसमें 10 प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। इस खेल में अपने गाँव और आसपास, छत्तीसगढ़ की परंपराओं, संस्कृति, भारतीय विरासत, इतिहास, सहित बच्चों के कक्षा स्तर के सवाल पूछे गए।

KBG खेल में बच्चों को प्रश्नों के उत्तर मालूम न होने पर ऑडियन्स पोल, एक्सपर्ट एडवाइस, डबल ड्रिप्ट और फोन ऑफ फ्रेंड्स का उपयोग कर भी सवाल का जवाब दिए। ऑडियन्स पोल में व्हाट्सअप पोल के माध्यम से दर्शकों के जवाब लिए गए। फास्टेस्ट फिंगर में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्न का जवाब दिया गया। इसके पहले प्रयास में सबसे कम समय में कक्षा चौथी से मुकेश ने उत्तर देकर पहले प्रतिभागी बने।

प्रतिभागियों को कुल 10 प्रश्न पूछा गया। कक्षा चौथी की रूखमणी जो तीसरी प्रतिभागी के रूप में शामिल होते हुए सभी 10 सवालों के सही जवाब देते हुए विजेता बने। तन्मय निर्मलकर कक्षा चौथी, प्रेमसागर कक्षा पांचवीं क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। विजित प्रतिभागियों को अभिषेक दीवान, हितेश दीवान, वेशराम निषाद की ओर से मोमेंटो व मैडल तथा प्रमाण पत्र दिया गया।

शाला को हमेशा ही तन-मन-धन से सहयोग करने वाले पालकों व ग्रामीणों का शॉल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इनमें पिरीत राम साहू, घांसु राम दीवान, दौलत दीवान, अभिषेक दीवान, हितेश दीवान, पंचराम ध्रुव, गोरेलाल साहू, लगन बाई ध्रुव, हेमलता तिलक साहू, डेरहा दीवान, गुलाब ध्रुव, प्रेमा दीवान, गायत्री दीवान, कीर्ति दीवान, त्रिलोकी साहू, भोजराम साहू, भुनेश्वर साहू, दयालु ध्रुव, वेशराम निषाद, बिसनी दीवान, वृंदा ध्रुव, सुकदेव दीवान को सम्मानित किया गया।
अतिथियों को पालक प्रेमा दीवान द्वारा निर्मित बांस का गुलदस्ता भी भेँट किया गया।

KBG में एक्सपर्ट के रूप में संकुल प्राचार्य कुमार लाल साहू, समन्वयक महेंद्र ध्रुव संकुल बनपचरी, प्रधानपाठक यतेंद्र देवांगन, देवकुमार खुटे,घनश्याम यादव शिक्षक खट्टा, कृष्ण कुमार दीवान उपस्थित रहे। लुकेश्वर ध्रुव, शिक्षक गोंगल का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.