Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कश्मीर का नाम बदलने की कवायद तेज, ऋषि कश्यप नाम रखने की तैयारी में मोदी सरकार, केंद्रीय गृहमंत्री ने दिया बड़ा बयान

 J&K and Ladakh Through the Ages : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे आनंद है कि आज कश्मीर एकबार फिर से हमारे भूसांस्कृतिक राष्ट्र भारत का अभिन्न अंग बनकर भारत के साथ ही विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. वहां पर भी लोकतंत्र प्रस्थापित हुआ है और मुझे विश्वास है कि जो कुछ भी हमने गंवाया, वो हम जल्दी प्राप्त कर लेंगे. हमें पूरा विश्वास है.


अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम से हो सकता है. कश्मीरी, डोगरी, बालटी और झंस्कारी भाषा को शासन की स्वीकृति दी गई, इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. पीएम का आग्रह था कि यूनियन टेरिटरी बनने के बाद कश्मीर की छोटी से छोटी स्थानीय भाषा को भी जीवित रखना है, ये दिखाता है कि पीएम कश्मीर के बारे में सोचते कितना हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा, अलग करने का प्रयास लोगों ने किया था, लेकिन उस बाधा को भी हटा दिया गया है. इतिहास लुटियन दिल्ली में बैठकर लिखा नहीं जाता, उसको जाकर समझना पड़ता है. शासकों को खुश करने के लिए इतिहास लिखने का वक्त जा चुका है. मैं भारत के इतिहासकारों से अपील करता हूं कि प्रमाण के आधार पर इतिहास को लिखें.

। शाह ने कहा, "8000 साल पुराने ग्रंथों में कश्मीर और झेलम का जिक्र है, और तब कोई भी यह नहीं कह सकता कि कश्मीर किसका है। यह बयान कश्मीर की वर्तमान स्थिति और भविष्य के संदर्भ में अहम माना जा रहा है, जिसमें मोदी सरकार के कश्मीर को लेकर दृष्टिकोण और कड़ी योजनाओं को स्पष्ट किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.