Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

समता एक्सप्रेस को दिल्ली से हरिद्वार तक बढ़ाये जाने की मांग

 महासमुंद : रेलवे के निरीक्षण में पहुंचे पूर्व तट रेलवे भुवनेश्वर डिवीजन संबलपुर के महाप्रबंधक परमेश्वर फूंकवाल को डी आर यू सी सी सदस्य डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही एवम गायत्री परिवार के जिला संयोजक बोधराम साहू के साथ ललित मेश्राम, रिखीराम साहू, विश्राम साहू, भारत साहू, एवं अन्य परिजनों के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर समता एक्सप्रेस को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग की।


डॉ पाणिग्रही ने चर्चा करते हुए महाप्रबंधक को बताया कि वर्तमान मैं समता एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से दिल्ली तक जाती है । वहां समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन में 12 घंटे आइडल खड़ी रहती है। इस दरमियान इसे हरिद्वार तक बढ़ाया जा सकता है । इस कार्य में रेलवे को कोई अतिरिक्त भार नहीं उठाना पड़ेगा।

महाप्रबंधक ने इस विषय को अत्यंत ही ध्यानपूर्वक सुना तथा इसे गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कैलाश साहू, अनिल उईके उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.