Chhattisgarh Blast: बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना के अंतर्गत पुतकेल के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. घटना आज सुबह की है. बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुतकेल कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 229 और कोबरा की ज्वाइंट फोर्स एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED में ब्लास्ट हो गया. जिससे दो जवानों को चोट आई है. घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
अल सुबह दोनो घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी. दोनो OT में चल रही है सर्जरी।
बता दें कि बीते 12 जनवरी को जांगला थाना क्षेत्र के जैगुर के पास नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट किया गया था। जिसकी चपेट में डीआरजी के दो जवान रामसाय मज्जि और गजेंद्र साह घायल हो गए। उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।