Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : बम के धमाके से दहला भिलाई, सीसी टीवी में कैद हुआ बदमाश

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई कुरूद कोहका रोड पर इंदु आई टी के सामने अज्ञात युवक द्वारा मोहबिया बिल्डर को निशाना बनाते हुए उनकी खड़ी कार में बम लगाकर उड़ाया गया है, बम का धमाका इतना तेज़ था की आसपास आते जाते लोग दहशत में आ गए, अफरा तफरी का माहौल बन गया, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।


सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश कार के पास आया और कार के विंडो में कुछ लगाकर वहा से निकल गया, उसके निकलने के कुछ ही देर बाद जोर का धमाका हुआ, और कार के सीसे टूटकर बिखर गए, कार का एक डोर छतिग्रस्त हो गया, कार के अन्दर भी सीट में आग लग गई, आसपास के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया, सूचना पर पहुची पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई, उनके साथ फोरेंसिक की टीम भी मौके पर मौजूद रही, खबर लगते ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी मौके पर पहुचे, जहा उन्होंने परिवार के लोगो से मुलाकात की है।

आपको बता दें कि ये पहली घटना है जब भिलाई में बम लगाकर किसी की हत्या करने का प्रयास किया गया है, घटना को लेकर क्षेत्र समेत में दहशत का माहौल है, वही इस मामले को लेकर स्मृति नगर पुलिस का कहना है की टीम जांच में लगी है, बहुत जल्दी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.