School Holidays: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल-कॉलेजों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। इस निर्णय से छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ बीएड और डीएड कॉलेज 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
खास बात यह है कि इस बार 29 दिसंबर को रविवार का अवकाश भी इसमें शामिल है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को कुल 7 दिन की लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा। यह अवकाश ठंड के मौसम में आराम और त्योहारों का आनंद उठाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।