पटेवा। सेजेस पटेवा में वीर बाल दिवस पर प्राचार्य समीर चन्द्र प्रधान के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों का दायित्व स्वयं संभाला और संचालन का दायित्व कक्षा 10 वीं की छात्रा कु.माही सेन ने संभाला। सर्व सम्मति से मुख्य अतिथि के रुप में कक्षा 11वीं के छात्र डोमन साहू को मनोनीत किया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रुप में चिरंजीवी डोमन साहू ने वीर बालक जोरावर सिंह और फत्तेसिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । सभी विद्यार्थियों, शिक्षक स्टाफ ने उनका अनुसरण किया।
दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने स्वयं के द्वारा अपने जीवन में किए गए साहसपूर्ण कार्यों का एक- एक कर जिक्र किया।
तीसरे चरण में माही सेन के द्वारा प्रश्नमंच कार्यक्रम रखा गया। अंतिम में मुख्य अतिथि डोमन साहू के हाथ से सभी विद्यार्थियों को 2-2 कापी वितरित किए गए।इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्र श्रवण कुमार दीवान द्वारा पेंटिंग प्रदर्शित किया गया। रुपेश पटेल द्वारा कविता पाठ किया गया। डोमन साहू ने अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रसिद्ध कविता "हार नहीं मानूंगा......,,"का पाठ कर उपस्थित विद्यार्थियों को खूब रोमांचित किया।