उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद में महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. बाइक सवार युवकों ने अमरीन नाम की महिला कांस्टेबल से मारपीट की. पीड़िता ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि बाइक सवार बाइक बंद होने पर महिला से बाइक स्टार्ट करने का दबाव बना रहे थे. मना करने पर उसके साथ मारपीट की.
यह घटना थाना सिविल लाइन इलाके के चक्कर की मिलक में हुई. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि शिकायत थाना सिविल लाइंस प्रभारी को दी गई है. इसमें एक महिला कांस्टेबल जो मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं. उन्होंने कुछ लोगों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया गया है, मारपीट की घटना पर तहरीर भी थाने में दी गई है.