Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर-दुर्ग हाईवे: कुम्हारी टोल प्लाजा जल्द हो सकता है बंद, सांसद बृजमोहन ने नितिन गडकरी से की चर्चा

 रायपुर : रायपुर-दुर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने सहित कई अहम मुद्दों को लेकर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र के विकास और यातायात सुधार से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखीं।


टोल प्लाजा बंद करने की मांग
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा की संचालन अवधि समाप्त होने के बावजूद इसे अवैध रूप से चलाया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम और असुविधा के कारण जनता में गहरी नाराजगी है। अग्रवाल ने इस टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए इसे स्थानीय निवासियों के लिए राहत का कदम बताया।

रायपुर की यातायात समस्या के समाधान के लिए मांगी गईं सुविधाएं
बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में यातायात सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए गडकरी के सामने निम्नलिखित मांगें रखीं:

1. रिंग रोड-1 (एनएच-53) का सर्विस रोड चौड़ा करना : वर्तमान में 5 मीटर चौड़ी सर्विस रोड को 11 मीटर करने का प्रस्ताव दिया।

2. एक्सप्रेस हाईवे एनएचएआई को सौंपने की मांग: रायपुर रेलवे स्टेशन से एनएच-30 जंक्शन तक बने एक्सप्रेस हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपने की सिफारिश की।

3. ग्रेड सेपरेटर का निर्माण : एनएच-30 (शदाणी दरबार) के जंक्शन और कमल विहार चौक पर ग्रेड सेपरेटर बनाने का अनुरोध किया।

4. इंटरचेंज सुविधा का निर्माण : रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे पर अभनपुर-राजिम-गरियाबंद एनएच 130C के क्रॉसिंग पॉइंट पर इंटरचेंज की सुविधा विकसित करने का प्रस्ताव रखा।

5. शहर के बाहर एक्सप्रेसवे का निर्माण: विशाखापट्टनम और उड़ीसा की ओर जाने वाले मालवाहक और यात्री वाहनों के लिए शहर के बाहर प्रवेश और निकासी की सुविधा देने के लिए एक्सप्रेसवे निर्माण की बात रखी।

रायपुर को आधुनिक राजधानी के रूप में विकसित करने पर जोर
सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद भाजपा सरकार ने रायपुर को राजधानी के अनुरूप विकसित करने पर प्राथमिकता दी है। बढ़ती आबादी और यातायात के दबाव के कारण तेलीबांधा रिंग रोड जैसे स्थानों पर जाम की समस्या आम हो गई है। रिंग रोड के बाहर विकसित बड़ी कॉलोनियों और बाजारों ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेसवे न केवल यातायात दबाव को कम करेगा बल्कि दुर्घटनाओं और जाम की समस्या का समाधान भी करेगा। यह स्थानीय नागरिकों को सुगम आवागमन का अवसर प्रदान करेगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि रायपुर को एक आधुनिक और सुविधाजनक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए इन मांगों को प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए।

इस बैठक के बाद रायपुर के नागरिकों को उम्मीद है कि शहर की यातायात समस्याओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.