कोरिया : ग्राम धौरा टिकरा की महिलाएं महतारी वन्दन योजना से सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही हैं। सरकार द्वारा हर माह महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उनके जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के लाभ से प्रभावित पूनम नाविक, इंद्रा नाविक और सुधा नाविक ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सरकार का आभार प्रकट किया।
महतारी वन्दन योजना से पूनम, इंद्रा, सुधा की चेहरे में खिली खुशियां, महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रही यह योजना
![]( https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdTYGj62xcq2tiQL_aZGxQ8qcW3jH-5prhnb9iWgVDRzPfNEcmxE7dw8RUN-tiuIDATaGJvsW0daVmZm1iBOaJU654UMweDB_X1pkdnMqkjTKisb9tS7h3ClEn0qd-1r7r0ncf70xnP5rIj9xJ-EgjbySzM8t7odmtb5KnWYVMVklFnbimY9WYK-xlzqOa/s1280/ezgif.com-animated-gif-maker%20(1).gif )
सही उपयोग बना सफलता की कुंजी
पूनम नाविक ने बताया कि योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग वह परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में कर रही हैं। वहीं, सुधा ने बताया कि यह पैसा उनके घर की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में सहायक हो रहा है। इंद्रा ने कहा, ’’यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित हो रही है। मैं इस पैसे को बचाकर भविष्य की जरूरतों के लिए उपयोग कर रही हूं।’’
पुरुषों ने भी सराहा सरकार का कदम
इन महिलाओं के पतियों ने भी इस योजना की सराहना की। राज प्रसाद, कैलाश नाविक और कवि शंकर ने इसे सरकार का दूरदर्शी और लाभकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शुरू की गई यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती दे रही है, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बना रही है।
सराहनीय योजनाओं का असर
महिलाओं और उनके परिवारों ने राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक और जनहितकारी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं को गांव, गरीब, महिलाओं और किसानों के लिए बेहद लाभकारी बताया। महतारी वन्दन योजना ने महिलाओं को उनके अधिकार और आत्मनिर्भरता का एहसास कराया है। यह योजना न केवल आर्थिक सहायता दे रही है, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त बना रही है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjJzqrQJ0K_5pLucxBk87zzjKJDQCGYOAM5kW0sMVxdOntRW9D8AO5gAHT1kl1gV77fAKyNs8DTa_ZMQZi6e7PXAgCt3KB0x7I9ZeOxtpiceaEwuPLZWFicl1hLtJ9sL0buFtQwoM5DnCeZhwRT-T40NuSEMYlVfwNAKwOGLgGhvxk1YTdZy6wBOIN1girV/s1200/ezgif.com-aadim%20gaurav.gif )
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjLokOFI-6aE1ITOwo9t7u3AvSC5ylek9xzxpQ3jYSYWPNXhpYZfiAD9LDM-90z3D2cGgOm_nHxkgWboM8d6frXNROlpRdtnNytFeMO8i64BxyjJLCjIv4equ_Z_12tOUXH0ScfKjNDrQnH7Bg17m0Oo-gPvIn2ZucCVwhrZe2b2e-qYOFDt-VofSpc_fB1/s1600/ezgif.com-animated-gif-maker.gif )
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJ4hEn_Jo1T399KqhTOErJZshETh4Siln0YE_I8GVKw8Qb9-HgDuUpR7gmCqfKm6dKGzmna5eT32q6lHFomYitEyyjbfidORn3k0fxiGYIu8sMM7JFfvW4c7KVKVJW_Bo-I4r_lSYeVBf6L80aSsybL26ouofv2ay0FQ2UswZyloW4UQWTw_2u41tccKB0/s1600/mangesh.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZg3YLPY2OKT464E02NZhn4hs-QB8bzWDnlKqFkX9_jhXVzQ7Txts7HYxImIODeZAqDyZjw8kcmep3VqFIFXZhNG2jR30FtCWU2mka2qLf_5O07roLL0jTJIsa5syarEvVkkaJ1QTERR7qYHuRlRrzsvmPthqLUVOi9yKp3_9ypVegCpHbIfkkvhMveuOQ/s1200/calendar%202024.gif)
![]("https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdTYGj62xcq2tiQL_aZGxQ8qcW3jH-5prhnb9iWgVDRzPfNEcmxE7dw8RUN-tiuIDATaGJvsW0daVmZm1iBOaJU654UMweDB_X1pkdnMqkjTKisb9tS7h3ClEn0qd-1r7r0ncf70xnP5rIj9xJ-EgjbySzM8t7odmtb5KnWYVMVklFnbimY9WYK-xlzqOa/s1280/ezgif.com-animated-gif-maker%20(1).gif")
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMJTLhekfAhEigZorfNxI1jiMxOP9fiYWdEZSWbSrz8NpYmWW-1gbPSVjwakpeXHQxPOOJvvxrjKxMOtUJoe6zkG6Dn02RMAtyFP7LdtZzp6AGdEEotxIIewklCBKkyGBW4sSClVXq_zgD1PujsOjaCLLQSUmBxQUxLcPT4TnRdYjyIKjNlgrCGlW_Fkpf/s1200/tailik%20gaurav.gif)