Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

 महासमुंद : सरायपाली स्थित शासकीय संजय निकुंज रोपणी, किसड़ी में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत विगत 16 दिसंबर से सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक कृषकों ने भाग लेकर विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक पहलुओं पर ज्ञान अर्जित किया।


प्रशिक्षण सत्र में डॉ. ओकेश चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक उद्यानिकी ने प्याज की खेती, फलदार पौधों के प्रवर्धन, और सब्जी नर्सरी प्रबंधन जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही, डॉ. मुकेश सेठ ,सहायक प्राध्यापक, कृषि अर्थशास्त्र ने फसल लागत प्रबंधन और लाभ-हानि के आकलन पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र, भलेसर महासमुन्द का भ्रमण कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सतीष कुमार वर्मा ने कटहल, नींबू और चीकू की खेती, अजोला उत्पादन, बटेर पालन, और मुर्गीपालन इकाइयों का अवलोकन करवाया।

साथ ही बम्हनी स्थित संजय निकुंज रोपणी में पालक बीज उत्पादन तकनीक पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एस.पी. ध्रुवंशी ने मार्गदर्शन दिया। अंतिम दिन तेलीबांधा की अम्मा ऑयल पॉम नर्सरी का भ्रमण कराया गया, जहां ऑयल पॉम की खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक उद्यान, श्रीमती पायल साव ने कृषकों से फीडबैक प्राप्त किया और प्रमाण-पत्र वितरित किए। आयोजन का संचालन उद्यान अधीक्षक गुरुदत्त यदु और ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी लाभेन्द्र सिंह ने किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.