Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : पुलिस भर्ती में गड़बड़ी, 4 आरक्षक समेत 6 लोग गिरफ्तार, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज, पढ़े पूरी खबर

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज एक पुलिस आरक्षक ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली का खुलासा करते हुए आत्महत्या कर ली. मृतक आरक्षक ने अपने हाथ में लिखा था कि सिर्फ कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है, जबकि अधिकारी भी संलिप्त हैं. आरक्षक के सुसाइड करने के बाद मामला गरमाया हुआ है. आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी में संलिप्त 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें चार आरक्षक हैं. आने वाले समय में कुछ अफसरों पर भी गाज गिर सकती है.


गिरफ्तार लोगों में दो हैदराबाद की सलाहकार कंपनी के कर्मचारी हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया में सहयोग लिया जा रहा था. बताया जा रहा कि आरक्षक भर्ती में लेन-देन की पुष्टि के बाद चार आरक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन महिला आरक्षक हैं.

इस मामले की जांच पर आईजी दीपक झा नजर रखे हुए हैं और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा कि शारीरिक परीक्षा में विफल कई अभ्यर्थियों को अच्छे अंक दे दिए गए थे. जिन आरक्षकों को गिरफ्तार किया गया है उनके अभ्यर्थियों के लेन-देन के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं.

आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी में संलिप्त परिधि निषाद, योगेश कुमार धुर्वे, पवन कुमार साहू, नुतेश्वरी धुर्वे, धर्मराज मरकाम, और पुष्पा चंद्रवशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.