Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : प्री मेट्रिक छात्रावास-आश्रमों के छात्रों को मिली शैक्षणिक सामग्री

Document Thumbnail

 महासमुंद : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत विकासखंड महासमुंद में संचालित छात्रावास और आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक सामग्रियां प्रदाय किया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड महासमुंद के अंतर्गत वर्तमान में कुल 25 छात्रावास और आश्रम संचालित जिसमें प्री मैट्रिक के 16, आश्रम शाला 3 और पोस्ट मैट्रिक के 6 छात्रावास संचालित है। पूर्व सत्र में विभागीय आदेश के द्वारा निर्देशित किया गया था कि छात्रावास और आश्रमों में प्रदाय की जाने वाली शिष्यवृत्ति के राशि के बचत राशि से छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी, पेन, लोअर, टी शर्ट, ट्रैक शूट जैसे आवश्यक सामग्रियां दिया जाना है।

जिसके परिपालन में महासमुंद के सभी प्री मेट्रिक छात्रावास और आश्रमों में अधीक्षकों के द्वारा उपरोक्त सामग्रियां प्रदाय किया जा रहा है। सामग्री प्रदाय किए जाने के संदर्भ में शासन और प्रशासन की मुख्य मंशा बच्चों की उपस्थिति सही रखने और साथ ही छात्रावास में बच्चों की रुचि बनाए रखना है। जिससे बच्चों में नया उमंग और ऊर्जा बना रहे साथ ही दूरस्थ अंचलों से आकर छात्रावासों में निवास करने वाले बच्चों में पढ़ाई लिखाई के प्रति रुचि बने रहे और उन्हें छात्रावास आश्रम भी अपने घर जैसा लगे। इस संदर्भ में सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा साय के द्वारा अधीक्षकों को समय समय पर निर्देश दिए जाते है एवं सामग्रियों का वितरण करवाया जाता है। उनके द्वारा समय समय पर सभी छात्रावास और आश्रमों में सतत निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था की जानकारी भी ली जाती है।

कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर श्री विनय लंगेह के द्वारा भी छात्रावास और आश्रमों में निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। जिनका पालन सभी छात्रावास और आश्रमों में किया जा रहा है। मंडल संयोजक महेन्द्र टंडन के द्वारा जानकारी दी गई कि छात्रावासी बच्चों को सामग्री प्रदाय किए जाने पर बच्चों में विशेष हर्ष और उमंग देखने को मिलता है तथा छात्रावास और पढ़ाई की प्रति उनकी रुचि में भी वृद्धि हुई है। पिछले सत्र में बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्रावासी बच्चों का परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.