Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

इस बार पड़ेगी भीषण ठंड! 10 राज्यों में छाएगा घना कोहरा, जानें छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम?

 रायपुर. उत्तर भारत में घने कोहरे की चादर बिछने लगी है। हालांकि दिल्ली-NCR में अभी स्मॉग के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन अन्य राज्यों में सुबह-शाम एसी और पंखे बंद हो गए हैं। हल्के गर्म कपड़े पहनने और चादर ओढ़ने की जरूरत पड़ने लगी है। इस बार भीषण ठंड पड़ने की चेतावनी देश को मिली है। खासकर उत्तर भारत के सभी राज्यों में घना कोहरा छाने का अलर्ट है।


भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, पंजाब और हिमाचल में घना कोहरा छाया रहेगा। आने वाले दिनों में चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों में भी धुंध छाने लगेगी। वहीं 15 नवंबर तक देश के 4 राज्यों में बारिश होने से भी ठंड बढ़ेगी। हालांकि दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध रहती है, लेकिन राजधानी के लोगों को अच्छी ठंड का इंतजार है। आइए देशभर में मौसम का हाल जानें…

छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में आज सुबह से हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं राजधानी में भी गुलाबी ठंड का अहसास हुआ. बीते दो दिन शुक्रवार और शनिवार की सुबह भी शहर के कई हिस्सों में हल्के कोहरे के सात ठंड का अहसास हुआ. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह शहर में हल्का कोहरा देखने को मिला, लेकिन तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा. रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं, बलरामपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक शुष्क हवा चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 10 नवंबर को रायपुर में आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. प्रदेश में 15 नवंबर के बाद से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.

प्रदेश में फिलहाल ठंडी हवाएं नहीं

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस समय ठंडी उत्तरी हवाओं का आना शुरू नहीं हुआ है, और मौसम वर्तमान में शुष्क बना हुआ है. वातावरण में नमी थोड़ी अधिक बनी हुई है, जिससे रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हो रहा है. अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट की संभावना नहीं है.

वहीं, बंगाल की खाड़ी में कुछ सिस्टम बन रहे हैं, जिसके कारण वातावरण में नमी बनी रहेगी. नमी के कारण रात के तापमान में गिरावट रुक जाती है. हालांकि, मौसम साफ होने पर तापमान में कमी आने से ठंड बढ़ सकती है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.