Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर सेंट्रल जेल के सामने गोलीकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों को इनाम देंगे IG-SSP

Document Thumbnail

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी गोलीकांड से सीधे जुड़े है। पुलिस जब इन्हें पकड़कर थाने लेकर आई, तो वो लड़खड़ाते हुए नजर आए। इनके कपड़े भी पसीने से भीगे थे। इसमें सहयोगी भी हैं, जो आरोपियों को ओडिशा भागने में मदद कर रहे थे।


इस मामले में रायपुर पुलिस की 10 टीम करीब 32 घंटे के भीतर अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें वे मुख्य आरोपी भी है, जिसने फायरिंग की थी। इस कामयाबी के लिए रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 25 हजार और एसएसपी ने 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

ज्ञात हो कि बाइक सवार अज्ञात आरोपी कट्टा से साहिल निवासी टिकरापारा रायपुर पर सुनियोजित तरीके से फायरिंग कर फरार हो गए थे। मामले में सोमवार को आरोपी शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25 साल) निवासी मौदहापारा रायपुर और शाहरूख (19 साल) निवासी मौदहापारा रायपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं कारतूस का खाली खोखा जब्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों की जानकारी प्राप्त होने के साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी ओड़िसा फरार होने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा को गिरफ्तार किया गया।

अब तक ये आरोपी हुए अरेस्ट
गोली चलाने वाला शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25) निवासी मौदहापारा रायपुर।
शाहरूख (19) निवासी मौदहापारा रायपुर।
अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया (47) और हीरा छुरा (24)।
अब्दुल शेख और हीरा छुरा की ओडिशा भागने में मदद करने वाले नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा और रवि जाल भी गिरफ्तार।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.