रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रिसगांव परिक्षेत्र में पोटाश बम से घायल हुए हाथी शावक को 20 दिनों की निगरानी के बाद अब इलाज के लिए रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. यह हाथी पोटाश बम की चपेट में आने की वजह से अपने 40 हाथियों के दल से बिछड़ गया था. इसके बाद से लगातार 20 दिनों से इसकी देखरेख की जा रही थी. लेकिन अब भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे रायुपर लाया जा रहा है।
उप निदेशक वरुण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पोटाश बम की चपेट में आने के बाद घायल शावक को जंगल में 40 हाथियों के दल ने घायल अवस्था में अकेला छोड़ दिया था. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर्स की टीम उसका इलाज कर रही है. रेस्क्यू टीम में डॉक्टर्स, ट्रैकर और रिजर्व अमले ने 20 दिनों तक शावक पर नजर रखी.
पोटाश बम की चपेट में आने से शावक के जबड़े और पैर में गंभीर चोटें आई थीं. उसकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर्स की टीम उसकी स्थिति में सुधार लाने की पूरी कोशिश कर रही है.