आरंग। आरंग के स्वयंसेवी सामाजिक संगठनो से जुड़े समाजसेवियों द्वारा की जा रही सेवा भाव को एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने सराहा है। इन दिनों सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवीगण घुमरा भांठा आरंग के गौठान में पहुंचकर नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर गायों की देखभाल में सहयोग कर रहे हैं।
समाजसेवियों ने बताया पर्याप्त चारा पानी और देखभाल की कमी के चलते गौठान के गायों की स्थिति कमजोर होती जा रही थी।जिसे देखते हुए समाजसेवियों ने यह बीड़ा उठाया है।
प्रतिदिन प्रातः पहुंचकर गायों को चारा पानी खिलाने तथा बीमार गायों को उपचार व देखभाल करने में सहयोग कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी राहुल जोशी, दूजेराम धीवर, महेन्द्र पटेल, कोमल लाखोटी, अभिमन्यु साहू, प्रतीक टोंड्रे, संजय मेश्राम, भागवत जलक्षत्री, मोहन सोनकर, भोलाराम साहू सक्रिय रूप से सहभागिता रहे हैं।