रायपुर. रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के सुनील सोनी वर्सेस कांग्रेस के आकाश शुक्ला के इस मुकाबले में जीत बीजेपी की हुई है. 19 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 89,220 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस को 43,053 वोट मिले हैं. बीजेपी के सुनील सोनी ने 46,167 वोटों की बड़ी मार्जिंन से जीत हासिल की. जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दड़ गई है. चुनाव प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई नेताओं ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में डांस कर बीजेपी की जीत का जश्न मनाया है।
दक्षिण उपचुनाव की जीत पर सुनील सोनी ने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर दिखा है. मुझ पर नजर आया है. विकास के नाम पर हमने चुनाव लड़ा है. पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर और भ्रम फैलाकर राजनीति करती है, इसका जवाब जनता दे रही है. मैं विश्वास दिलाता हूं, हमेशा जनता के साथ रहूंगा. दक्षिण विधानसभा को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की बड़ी जीत के बाद एकात्म परिसर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यकर्ताओं के थिरक उठे। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी बड़ी जीत की ओर जा रहे हैं। इसके बाद उत्साहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकात्म परिसर पहुंचे, और जमकर आतिशबाजी की।
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पार्टी दफ्तर पहुंचे, और मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने ढोल धमाकों के बीच उनका स्वागत किया । जायसवाल चुनाव प्रभारी भी थे और वो कार्यकर्ताओं के साथ भांगड़ा किया। जायसवाल के साथ रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू भी थे। इसके बाद सुनील सोनी पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्टी के कई विधायक भी थे।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053
सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी