रायपुर : छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने शराब की जानकारी मुहैया कराने को लेकर मनपसंद APP को लॉन्च किया. इस एप के जरिए शराब प्रेमियों को मनचाही शराब के बारे में जानकारी मिलेगी. एप पर शराब के शौकीन लोगों को अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब, उसकी कीमत और भंडारण की जानकारी मिलेगी.
जैसे ही इस ऐप को लॉन्च किया गया. छत्तीसगढ़ में सियासी हंगामे का दौर शुरू हो गया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसको लेकर बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया और सरकार को निशाने पर लिया. अब इस सोशल मीडिया पोस्ट पर दुर्ग के थाने में बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट में क्या लिखा?
सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू हो गया है. वहीं मनपसंद एप बीजेपी सरकार द्वारा लांच किया जा रहा है. इससे जानकारी मिलेगी कि सरकारी शराब दुकान में किस कीमत में किस ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध है, यह जानकारी बाकायदा ऐप से प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त अब ड्रिंक एंड डाइन के अंतर्गत अब भोजनालय भी मैखाने बन जाएंगे नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी. इस ट्वीट पर हंगामा मचा और बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ हमला बोल दिया.
स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना के अंतर्गत डबल इंजन का दूसरा निर्णय, इसके अंतर्गत मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर निर्णय लिया है कि अब भोजनालय भी मयखाने बन जाएंगे, नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी. अगर हर महीने तय कोटा के अनुसार शराब नहीं पिलाई तो सरकार आपसे जुर्माना लेगी: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
प्रदेश के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री कोंग्रेस विधायक भूपेश बघेल के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है देर शाम दुर्ग जिले के सुपेला थाना पहुंचे रिकेश सेन ने zee मीडिया से बात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार अनर्गल ट्वीट कर भाजपा सरकार को बदनाम किया जा रहा है.
इसे लेकर रिकेश सेन ने सुपेला थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई है रिकेश सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं भाजपा की सरकार को बदनाम करने की नीयत से भूपेश बघेल द्वारा अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है. जिससे भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपमानित महसूस कर रहे हैं जिसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई टिप्पणी पर उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही की करने की मांग की है.