रायपुर : आज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना की मैदान में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गदर्शन में आरक्षक संपर्क भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 प्रारंभ हुआ। यह भर्ती प्रक्रिया आज से प्रारंभ होकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक चलेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में 92000 लगभग अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में सर्वप्रथम दस्तावेज की जांच इसके पश्चात शारीरिक माप परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जावेगी। 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ ,गोला फेक,ऊंची कूद,लंबी कूद इन विधाओं में अभ्यर्थी अपने-अपने शारीरिक दक्षता की परीक्षा देंगे। यह भर्ती प्रक्रिया डॉक्टर संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर की अध्यक्षता में एवं अन्य चार सदस्य समिति के द्वारा ली जा रही है।
परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रहेगी किसी भी दलाल के द्वारा यदि किसी भी प्रकार का प्रयास किया जाता है इसकी सूचना मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी। इस संबंध में बताया गया है। अभ्यर्थी सुबह से ही अपनी परीक्षा देने के लिए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैं उपस्थित हो जाते हैं। रायपुर जिले के ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने हेतु यहां उपस्थित हो रहे हैं।
भर्ती के लिए कितने काउंटर बनाए गए
आरक्षक भर्ती के लिए धमतरी पुलिस लाइन में कुल 24 काउंटर बनाए गए हैं. यहां सबसे पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज चेक होता है. उसके बाद फ्लैट फुट की जांच होती है. फिर घुटनों की जांच हड्डी रोग चिकित्सक करते हैं. इसके बाद फीजिकल टेस्ट, जांच और माप की बारी है. जो अभ्यर्थी नाप जोख में सही पाए जाते हैं उन्हें आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई किया जाता है. इसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, दौड़ जैसे इवेंट कराए जाते हैं. सभी के लिए समय एवं अंक निर्धारित किया गया है. इसमें कुल 100 अंक होता है.
बलौदाबाजर में 98 पद, धमतरी में 108, गरियाबंद में 186, महासमुंद के 92, रायपुर रेल के 109, एमटी पुल के 48, नेताजी सुभाष एकेडमी के 22 पद हैं. इसके अलावा माना पीटीएस के 20 पद हैं. कुल 683 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया धमतरी में शुरू हुई है. सभी पदों के लिए लगभग 68 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.इस भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है.
अभ्यर्थियों के लिए की गई व्यवस्था
धमतरी के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए यहां व्यवस्था की गई है. पार्किंग सहित खाने का इंतजाम है. पानी की व्यवस्था की गई है. पुलिस लाइन में नींबू पानी का काउंटर रखा गया है. लाइन के सामने भोजन की व्यवस्था की गई है. जिसका जिम्मा महिला समूह को दिया गया है. इसके लिए दर भी निर्धारित कर दिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो.