महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में अवैध धान की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई तेज कर दी है। कलेक्टर लंगेह ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि अवैध धान का परिवहन व भण्डारण करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में संबंधित वाहन, धान और तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, धान के अवैध कारोबार में शामिल व्यापारियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
निर्देशानुसार बिना उचित दस्तावेजों और अनुमति के धान परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और ऐसे परिवहन को तुरंत जब्त किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 नवम्बर को अवैध धान भण्डारण एवं रबी फसल धान का विक्रय करने वाले 4 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 331 बोरा (132.40 क्विंटल) धान जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनसुली के महेश कुमार यादव से 30 बोरा, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लिमदरहा के धनीराम नायक से 61 बोरा तथा बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम आमापाली के आनंद साव से 90 बोरा, ग्राम पुरुषोत्तमपुर के श्रीमती हिरामोती बरिहा से 150 बोरी धान जप्त किया गया।