नई दिल्ली । भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के सैटेलाइट जीसैट-एन2 को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा दिया। स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन-9 ने फ्लोरिडा के कानावेरल स्पेस स्टेशन से भारतीय सैटेलाइट को लॉन्च किया। इसरो की इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी।
भारत की और मजबूत होगी संचार व्यवस्था, इसरो के सैटेलाइट जीसैट-एन2 का सफल प्रक्षेपण
जीसैट-एन2 प्रक्षेपण का वीडियो किया जारी
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज मंगलवार को जीसैट-एन2 प्रक्षेपण का वीडियो जारी करते हुए जीसैट एन 2 के सफल प्रक्षेपण के लिए टीम इसरो और स्पेस एक्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसरो और स्पेस एक्स के बीच सहयोग का उद्देश्य 14 साल के मिशन जीवनकाल के साथ, दूरदराज के क्षेत्रों के साथ-साथ इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सहित इंटरनेट सेवाओं को बढ़ाना है।
यह होगा लाभ
जीसैट-एन2 सैटेलाइट से देश में ब्रॉडबैंड सेवाएं और बेहतर होंगी। इसके साथ इन-फ्लााइट कनेक्टिविटी सहित इंटरनेट सेवाएं बेहतर होगी। यह पहली बार है कि इसरो ने अपने सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के लिए स्पेसएक्स की सुविधाएं लीं। उल्लेखनीय है कि इसरो ने 4700 किलोग्राम वजन वाले जीसैट-एन2 का निर्माण किया है। इसका मिशन जीवन 14 वर्ष है। यह विशुद्ध रूप से व्यावसायिक प्रक्षेपण है। इसका संचालन एनएसआईएल कर रहा है।