Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

IAS कुमार बिश्वरंजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए चिप्‍स का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

 CG IAS Transfer :  छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2020 के IAS कुमार बिश्वरंजन को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS) का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी है. मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उनकी पदस्थापना का आदेश जारी किया है.




देखें आदेश –



IAS कुमार बिश्वरंजन का जीवन परिचय

कुमार बिश्वरंजन का जन्म 4 जून 1993 को हुआ था। वह जगतपुर सिंह जिले के बेरुआन गांव के रहने वाले है। उनके पिता बेनुधर एक गरीब किसान है। उनकी माता मिनाती सिलाई का काम करती हैं। गरीब परिवार में जन्मे बिश्वरंजन ने कई तकलीफों के साथ अपनी शिक्षा पूरी की। आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि बच्चों की पढ़ाई में उनकी आर्थिक स्थिति बाधक बने और बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्होंने जी– तोड़ मेहनत की। बच्चों की शिक्षा के लिए बिश्वरंजन की माता मिनाती सन 2003 में अपने बच्चों को लेकर राजधानी भुवनेश्वर आ गई। राजधानी के नीलाद्री विहार इलाके में सेक्टर 3 में किराए के मकान में रहकर मिनाती ने बच्चों को पढ़ाया। पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए सिलाई का काम शुरू किया और लोगों के कपड़े सिल कर बच्चों के फीस व किताबों का खर्च उठाया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.