रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो गुटों के बीच हुए गैंगवार के बाद डबल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास सोमवार की देर शाम हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दिया गया।
इस वारदात के बाद हत्या का बदला लेने दूसरे गैंग के बदमाशें ने हरीश नामक युवक को घर से घसीटकर ले गये। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर ले जाकर हरीश को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे है।
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या रोहित सागर गैंग के लड़के आमासिवनी इलाके में हरीश साहू के घर पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने हरीश को घर से घसीटकर निकाला। किडनैप कर करीब 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा ले गए। लड़कों ने खालबाड़ा में हरीश की जमकर पिटाई करने के बाद उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गये। बताया जा रहा है कि पहली हत्या रात 8 से 9 बजे के आसपास की हुई। मामले में पुलिस जांच कर ही रही थी, इसी बीच 2 घंटे के बाद हरीश साहू का घर से अपहरण कर उसकी हत्या की जानकारी पुलिस को मिली।
पुलिस ने मौके से दोनों युवकों की लाश बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी जाएगी। इस पूरी वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय पार्षद गोपेश कुमार साहू ने बताया कि हरीश साहू को करीब 25-30 लोगों घर में घुसकर किडनैप किया, सभी आरोपी मिनी ट्रक से पहुंचे थे। हरीश को घर से दूर ले जाकर बेरहमी से बांधकर मार डाला गया। गोपेश ने कहा कि इलाके में ऐसी घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने हत्या की इस वारदात पर अपराध दर्ज कर हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद से सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस ने तीन संदेहियो को हिरासत में ले लिया है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।