Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

घर में सो रहे दंपती पर हाथियों ने कर दिया हमला,पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Document Thumbnail

 रायपुर : प्रदेश के बलरामपुर जिले के ग्राम चिलमा में हाथियों ने सो रहे दंपती पर हमला कर दिया, जिसमें पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


प्रदेश में हाथियों का आतंक बरकरार है. सबसे ज्यादा दहशतजदा जंगल के समीप बसे गांवों में रहने वाले लोग हैं, जिनकी जान-माल को हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. कुछ दिनों से राजपुर वन क्षेत्र में 43 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, वहीं धमनी वन क्षेत्र में भी 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. स्थानीय प्रशासन और वन विभाग लोगों को जागरूक व सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.