Election Results 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में सुबह 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू हुई, और शुरुआती रुझानों में महायुति (बीजेपी-शिवसेना) और महाविकास अघाड़ी (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का एक गुट) के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार शुरुआत में आगे चल रहे हैं. वहीं, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में NDA (बीजेपी और उसके सहयोगी) और JMM+ गठबंधन में कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है. इन दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे राज्य की राजनीति में अहम बदलाव ला सकते हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.
रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत
महराष्ट्र में महायुति गठबंधन सत्ता में वापसी करता दिखाई दे रहा है. रुझानों में NDA गठबंधन अब तक 219 सीटों पर आगे है जबकि विपक्षी INDIA ब्लॉक 55 सीटों पर आगे है. अन्य 14 सीटों पर आगे है।
महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर 115 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र के चुनावी रुझानों में महायुति की आंधी चलती नजर आ रही है. महायुति 209 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी अपने दम 115 सीटों पर आगे चल रही है जबकि शिंदे की शिवसेना 58 सीटों पर अपनी बढ़त को कायम रखे हुए है.