आरंग। बुधवार को आरंग निवासी शिक्षाविद व थिंक आईएएस कोचिंग संस्थान रायपुर के संचालक मुरली मनोहर देवांगन ने विधायक गुरु खुशवंत से उनके निवास पर मुलाकात की।
देवांगन ने बताया इस दरम्यान क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ साथ शैक्षणिक उत्थान व प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में भी आरंग क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित करने तथा प्रशासनिक पदों पर चयन संबंधी लंबी चर्चा हुई।
जल्द ही उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालय में शैक्षणिक जागरूकता एवं भविष्य निर्माण योजना पर कार्यक्रम आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। जिसपर उन्होंने जल्द ही शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजन संबंधी रूपरेखा तैयार करने को कहा है। वही आरंग की गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव एवं राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजन कराने पर भी विचार प्रकट किया।