रायपुर : प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर पुलिस को तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है। रतनपुर पुलिस को उच्च अधिकारियों से जानकारी मिली कि एक गाड़ी तेज गति में आ रही है जो संदिग्ध हालत में है, जिसे रोकने के लिए रतनपुर पुलिस शनिचरी बाजार के पास बेरीकेट्स लगाकर रखी हुई थी ।
देर रात तकरीबन 2:00 बजे के आसपास गाड़ी बहुत स्पीड में आई जिसे रतनपुर पुलिस ने रोकना चाहा। मगर वह गाड़ी बेरीकेट्स को तोड़ते हुए आगे की और बढ़ गई । फिर आनन फानन में कोनी पुलिस को इस बात की सूचना दी गई ।
कोनी पुलिस ने गाड़ी को घेरा बंदी कर रुकवाया और गाड़ी में सवार लोगों को थाना लाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई । गाड़ी में सवार लोग शराब की नशे में थे ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो मूलतः अफगानिस्तान व उज़्बेकिस्तान के रहने वाले हैं । संदिग्ध लोगों ने बताया कि वो ड्राई फ्रूट का काम करते हैं इसी सिलसिले में वो इस तरफ आए थे । उनकी गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी में कुछ नहीं मिला । रतनपुर पुलिस ने उनके खिलाफ में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है ।
फर्जी वीजा मामले में पकड़ी गई थी महिला
रतनपुर थाना क्षेत्र में हुए इस घटना के बाद पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले। इसमें महिला के खिलाफ इंदिरागांधी एयरपोर्ट दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने पाया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गयी महिला एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा केएक मामले में पकड़ी गई थी। इस खुलासे के बाद अब पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों का भी रिकार्ड खंगाल रही है।