महासमुंद। रविवार को महासमुंद के पटेल धर्मशाला में मरार पटेल समाज नांदगांवराज का दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नांदगांव राज के विभिन्न गांवों के राज पंचगण व अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दिए।इस अवसर पर महासमुंद निवासी कवि दीपक पटेल ने दीपावली संबंधी कविता,दोहा प्रस्तुत किया गया।
जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।वही समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक विकास व संगठन की बात कहते हुए समाज के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दिए।
समारोह में प्रमुख रूप से संयोजक गोविन्द पटेल, अध्यक्ष तुकाराम पटेल, उपाध्यक्ष बिहारी पटेल, रामसुमन पटेल, सचिव सुंदर पटेल,कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल,पंजीयन सचिव तामेश्वर पटेल, अंकेक्षक रामायण पटेल,सलाहकार सदाराम पटेल,
मीडिया प्रभारी महेन्द्र पटेल,
सहित राज के समस्त पदाधिकारियों व समाज के लोगों की उपस्थिति व सहभागिता रही।