Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Chhattisgarh : लोन देने का लालच देकर 40 हजार का मुर्गा खा गया बैंक मैनेजर, एसडीएम से की शिकायत

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले के मस्तूरी में एसबीआई के बैंक मैनेजर ने किसान को 12 लाख रुपए लोन देने का लालच देकर 38 हजार के मुर्गे मंगाकर खा गया. साथ ही उसने 12 लाख का 10 परसेंट कमीशन भी लिया. इसके बाद मैजेजर ने किसान को लोन देने से इंकार कर दिया।


पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है. कार्रवाई नहीं होने पर किसान ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा में रहने वाले किसान रूपचंद मनहर ने पोल्ट्री व्यवसाय के लिए एसबीआई मस्तूरी में 12 लाख रुपए लोन का आवेदन दिया था. उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन पास करने के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की थी।

किसान ने अपनी मुर्गियां बेचकर मैनेजर को कमीशन एडवांस में दे दिए. किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि उक्त प्रबंधक द्वारा बैंक लोन में राशि का कमीशन 10 प्रतिशत मांगा गया था. उस राशि को मैं मुर्गी बेचकर 2 माह के भीतर दे दिया हूं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.