रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण के उपचुनाव से 2 दिन पहले कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया । उन्होंने कहा है कि रायपुर दक्षिण कांग्रेस के लिए एक पर्यटन स्थल है यहां वह चुनावी पर्यटन के लिए आते हैं और इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं होता।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जैसे हम किसी पर्यटन स्थल में घूमने जाते हैं, इस तरह रायपुर दक्षिण में चुनाव लड़ने के नाम पर कांग्रेसी घूमने आते हैं। हर बार इनका प्रत्याशी बदल जाता है। पिछले 9 बार उनके प्रत्याशी फिसड्डी साबित हुए हैं इस बार भी इनका प्रत्याशी फिसड्डी निकलेगा।
यह बातें बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के जिला भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में मीडिया से कहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा मुझे तो आश्चर्य होता है कि कांग्रेस किस मुंह से वहां वोट मांगने जाती है। सचिन पायलट आए यहां, भूपेश बघेल हैं, चरण दास महंत हैं, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज सभी घूम रहे हैं , पर्यटन करने आए हैं । पर्यटकों को जनता थोड़ी देर के लिए स्वीकार करती है, उसके बाद उनको नकार देती है, इनका हाल भी वही होगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में जिनका प्लेन उड़ान नहीं भर पाया ऐसे पायलट छत्तीसगढ़ में टेक ऑफ की कोशिश कर रहे हैं मगर उनका प्लेन टेक ऑफ कर नहीं पाएगा। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए दक्षिण विधानसभा में आते हैं । उसके बाद कोई पता ठिकाना उनके चिट्ठी का एड्रेस भी नहीं होता है कि किसी को मिलना हो तो मिले। ऐसे लोगों को दक्षिण विधानसभा की जनता क्यों स्वीकार करेगी और क्यों वोट देगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि पिछले 24 सालों में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने 5000 करोड़ से ज्यादा के काम करवाए हैं । दक्षिण विधानसभा के क्षेत्र में हर बस्ती में सड़क, पीने के पानी, बिजली की बुनियादी व्यवस्थाएं हैं । किसी को समस्या नहीं है । मैं भूपेश बघेल और कांग्रेस से सवाल पूछता हूं कि आपकी सरकार 5 साल प्रदेश में थी आपने दक्षिण विधानसभा में एक काम भी किया हो तो बता दीजिए।
कांग्रेस के नेताओं को बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ को अशांत करने वाला नेता भी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि बलोदा बाजार और सूरजपुर की घटनाओं को देखने के बाद जनता रायपुर शहर को अशांत करने वालों को वोट नहीं देगी ।रायपुर शहर बड़ा व्यापारिक केंद्र है शांत शहर है।
आकाश शर्मा कांग्रेस के रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी हैं ।कांग्रेस इस कोशिश में है कि इस इलाके में रहने वाले हजारों ब्राह्मण वोटर को अपनी ओर किया जाए। इस बात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण का चुनाव जातियों के आधार पर नहीं होता । मैंने दक्षिण की सेवा की है तीन पीढ़ी के लोगों ने मुझे वोट दिया है । भाजपा के जो परंपरागत वोटर हैं वह भाजपा को ही चुनेंगे।