आरंग। मंगलवार को रात्रि 7 बजे के आसपास आरंग राजिम रोड में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें एक की हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है। घटना ग्राम भिलाई और ओडका के बीच की है। मंगलवार रात्रि में चरौदा का युवक अभिषेक नारंग चरौदा की ओर से आरंग आ रहा था। वहीं ग्राम भिलाई निवासी शेखर कुर्रे आरंग से वापस अपने घर भिलाई जा रहा था। तभी सड़क पर हुए बड़े बड़े गड्ढे को बचाने के चक्कर में दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गया। दोनों ही युवक रायपुर के हास्पीटल में भर्ती हैं।
वहीं इस सड़क के मरम्मत के लिए जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, आस-पास के ग्रामीण व स्वयंसेवी संस्था सामाजिक पीपला वेलफेयर फाउंडेशन दो तीन बार पी डब्लू डी विभाग का ध्यानाकर्षण करा चुके हैं। वहीं समाजसेवी व किसान नेता पारसनाथ साहू मधुसूदन साहू ने अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा को अवगत कराते हुए इस सड़क की मरम्मत के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग किए। जिस पर एसडीएस शर्मा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 15 अक्टूबर तक इस रोड का मरम्मत प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया।पर मरम्मत का काम तो शुरू हुआ नहीं पर इस बीच कई दुर्घटनाएं इस रोड पर हो चुके है।
समाजसेवी पारसनाथ साहू का कहना है सरकार नागरिक सुविधाओं के नाम पर सभी वाहनों से वाहन खरीदते समय ही भारी भरकम टैक्स ले लेते हैं। साथ ही पेट्रोल डीजल में भी भारी टैक्स ले रहे हैं। किंतु नागरिक सुविधाओं के नाम पर लोगों को दुर्घटना के माध्यम से मौत परोस रहें है। सड़कें नागरिको का खून पी रहा है और सरकार सड़को के मरम्मत कराने के बजाय टाल मटोल कर रहे है। वहीं श्रीसाहू ने इस दुर्घटना में घायलों के इलाज का खर्च शासन प्रशासन को वहन करने की मांग करते हुए शीघ्र ही रोड में हुए बड़े बड़े गढ्ढे की मरम्मत कराने की मांग किए हैं जिससे कि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।