रायपुर : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास के चलते दो युवकों की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्यों की हालत गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह पूरा मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव का है.
बताया जा रहा कि बीती रात परिवार के 6 लोग एक बाबा का फोटो लेकर साधना कर रहे थे, जिनमें तीन लड़के, दो युवतियां और उनकी मां शामिल थी. परिवार के लोग कई दिनों से खाली पेट साधना कर रहे थे और खुद को घर में बंद कर रखा था. साधना के दौरान ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि परिवार के अन्य चार सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती परिवार के दो सदस्य विक्षितों की तरह हरकत कर रहे हैं. यह मामला बुधवार को गांव वालों की सूचना के बाद सामने आया.
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक भाईयों की शव को मच्युरी में रखा गया है,जिसका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा,जिसके रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही युवकों की मौत का असल कारणों का पता चल पाएग, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है,वहीं इस पुरे घटना के बाद गांव में लोगों के बीच दहशत देखा जा रहा है।