Tata Trust : टाटा ग्रुप ने रतन टाटा के नए उत्तराधिकारी का चुनाव कर लिया है. शुक्रवार को टाटा ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुना गया. रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने 2 शादियां की थीं. नवल टाटा ने दूसरी शादी सिमोन टाटा से की थी. नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे नोएल टाटा हैं।
नोएल टाटा का दावा था मजबूत
रतन टाटा ने अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाया था.ऐसे में उनके ट्रस्ट ट्रस्टियों में से ही एक अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था. टाटा समूह के दो मुख्य मुख्य ट्रस्ट हैं- सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट. इन दोनों ट्रस्टों की संयुक्त रूप से टाटा समूह की मूल कंपनी टाटा संस में करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी है.टाटा संस की टाटा समूह की कंपनियों का संचालन करता है. यह समूह विमानन से लेकर एफएमसीसी तक के पोर्टफोलियो को संभालता है. दोनों ट्रस्टों में कुल 13 ट्रस्टी हैं. इनमें से लोग दोनों ट्रस्टों में ट्रस्टी हैं. इनमें पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह, ऑटोमोबाइल क्षेत्र के दिग्गज वेणु श्रीनिवासन,रतन टाटा के सौतेले भाई और ट्स्ट के चेयरमैन नोएल टाटा, व्यवसायी मेहली मिस्त्री और वकील डेरियस खंबाटा के नाम शामिल हैं.
टाटा संस में ट्रस्ट की हिस्सेदारी 66 प्रतिशत
टाटा ट्रस्ट के पास टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कई वर्षों तक टाटा ट्रस्ट और टाटा समूह का नेतृत्व करने वाले रतन टाटा के कोई बच्चे नहीं थे और उन्होंने ट्रस्ट में अपने पद के लिए किसी उत्तराधिकारी का नाम नहीं घोषित नहीं किया था. यही वजह है कि ट्रस्ट के चेयरमैन चुनने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी.