मुंबई : देश के प्रख्यात उद्योगपति श्री रत्न टाटा का बुधवार, देर रात मुंबई हॉस्पिटल में निधन हो गया है । टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने श्री रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है । उन्होंने कहा है कि 86 वर्षीय रतन टाटा, सबके दोस्त और मार्गदर्शक थे । “It is with a profound sense of loss that we bid farewell to Mr. Ratan Naval Tata, a truly uncommon leader whose immeasurable contributions have shaped not only the Tata Group but also the very fabric of our nation” . श्री रतन टाटा का शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गहरा समर्पण सदियों तक स्मरणीय रहेगा ।
उन्होंने भारतीय उद्योग जगत को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, मानव कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उनके योगदान को भारतवासी सदैव याद रखेंगे। उनका सादगी पूर्ण जीवन, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की भावना एक मिसाल थी। वह सदैव हमारी यादों में जीवित रहेंगे।
उनका निधन भारत और उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। देश और समाज में बेहतर बदलाव के लिए उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।