India-Russia : रूस में ब्रिक्स देशों की बैठक होने जा रही है। उससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका देश (रूस) अपने यहां भारतीय फिल्मों का प्रचार-प्रसार चाहता है। भारतीय फिल्में पहले से ही रूस में काफी लोकप्रिय हैं। हमारे पास भारतीय फिल्में दिखाने वाला एक विशेष टीवी चैनल है।
उल्लेखनीय है कि पीएम ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने 22 और 23 अक्टूबर को रूस की यात्रा करेंगे।