रायपुर : छत्तीसगढ़ के बड़ी खबर है. एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले के तार राजनांदगांव से जुड़े हैं. पुलिस इस मामले में नाबालिग से पूछताछ कर रही है. सूत्र बताते हैं कि नाबालिग के मोबाइल से पुलिस को अहम सबूत हाथ लगे हैं. नाबालिग को अभिरक्षा में लेने मुबंई पुलिस की टीम राजनांदगांव आई थी. उसने राजनांदगाव पुलिस के सहयोग से नाबालिग को ढूंढ निकाला. मुंबई पुलिस की टीम उसे लेकर राजनांदगांव से रवाना हो गई है. पुलिस नाबालिग लड़के से कड़ी पूछताछ कर सकती है.
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. इस बीच किसी ने उसे बम से उड़ाने की धमकी दी. ये धमकी मिलते ही फ्लाइट में सवार यात्री डर गए. विमान में हड़कंप मच गया. इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया. कुछ देर बाद फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई. लैंडिंग के बाद सुरक्षाबलों ने विमान को घेर लिया. काफी देर की तलाशी के बाद भी वहां से कुछ नहीं मिला. अधिकारियों ने बताया कि सबकुछ नियंत्रण में है. सभी सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस मामले की जांच जारी है.
दूसरी ओर, जांच अधिकारियों ने मामले की गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से मिली है. सूत्र बताते हैं कि जिस नाबालिग ने फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी वह एक कारोबारी का बेटा है. उसने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया को यह धमकी दी. इसके बाद मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस टीम में 5 सदस्य थे. यह टीम राजनांदगांव पहुंची और 17 साल के नाबालिग लड़के सहित कुछ लोगों को अभिरक्षा में लिया है.