Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार

Document Thumbnail

 महासमुंद। बरोण्डा बाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार हो गए हैं. अपचारी लड़कों ने भागने से पहले नगर सैनिक व अटेंडेंट को पत्थर मारकर घायल किया, फिर चाबी छिनकर गेट खोल फरार हो गए. दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.


जानकारी के अनुसार, फरार हुए चार अपचारी बालकों में से दो चोरी, एक बलात्कार और एक गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था. इनमें से दो गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली-महासमुंद का रहने वाला है.

बालकों के फरार होने की सूचना बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश मे जुटी है. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी कई बार और कई अपाचारी बालक फरार हो चुके हैं.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.