महासमुंद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। ज्यादा कीमत पर शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने पर चार अफसरों की टीम ने आबकारी सचिव आर शंगीता के संयोजन में महासमुंद जिले की दुकानों की 01 अक्टूबर को जांच की।
जांच में दो दुकानों तुमगांव और झलप में ज्यादा कीमत पर शराब बचते हुए कर्मचारी पाए गए। कर्मचारी बिना बेच और वर्दी के ही दुकान में काम करते पाए गए। इसी अव्यवस्था के चलते जिला आबकारी अधिकारी पर कार्यवाही की गई है।
पढ़िए निलंबन आदेश:-