Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पत्रकारिता संकल्प महासभा 2 अक्टूबर रायपुर, प्रदेश के पत्रकार हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे

रायपुर। प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रहें अन्याय के खिलाफ एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए सरकार से मांग रखने 2 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर के ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में प्रदेश के अधिकाश पत्रकार संगठनों का एक. समूह जिसे सयुंक्त पत्रकार महासभा का नाम दिया गया जिसके बैनर तले ये महासभा का आयोजन किया गया है जिसमें अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ इकाई से जुड़े प्रदेश के हजारों पत्रकार इस महासभा में अपनी उपस्थित दर्ज कराएंगे।




अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा अब जरूरी हो गया है पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों को एक साथ एक मंच में आना ही पड़ेगा जिससे पत्रकारों पर हो रहें अन्याय के लिए लड़ा जा सके और उन्हें न्याय दिलाया जाये और वो समय अब आता हुआ दिखाई दे भी रहा है प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में पत्रकार संगठन और पत्रकार 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एकत्रित हो रहें है।

राष्ट्रीय समिति के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह परिहार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), नितिन सिन्हा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ), महफूज खान (राष्ट्रीय महासचिव ) ने इस मुहीम में शामिल होने की बात कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ प्रदेश ही नहीं पुरे भारत के पत्रकार साथियो का समर्थन है और समय समय पर संगठन के बैनर तले पुरे भारत वर्ष के पत्रकार छत्तीसगढ़ में आकर अपना समर्थन से चुके आगे भी जब भी छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को आवश्यकता होंगी देश के पत्रकार छत्तीसगढ़ फिर से आकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश संयोजक कमलेश स्वर्णकार, ने प्रदेश संगठन से जुड़े सभी साथियो से एकता के साथ इस महासभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कहा और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द पुरे प्रदेश में लागू हो उसकी मांग की.

प्रदेश समिति के सभी वरिष्ठ पत्रकार दीपक साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष), पुष्पा रोकडे (प्रदेश उपाध्यक्ष ), डी पी गोस्वामी, (प्रदेश उपाध्यक्ष ), प्रवीण निशी (प्रदेश उपाध्यक्ष ), राजेश यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष )नाहिदा कुरैशी (प्रदेश सचिव ), राकेश तम्बोली (प्रदेश सचिव ), क्रांति रावत (प्रदेश सचिव ), सिकंदर खान (प्रदेश संगठन मंत्री ), ने संयुक्त बयान दिया पत्रकारों की एकजुटता तथा देश में निर्भीक पत्रकारिता के लिए वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में पहली बार लगभग सभी पत्रकार संगठन पत्रकार हितों के लिए एक मंच पर आ कर संकल्प लेंगे।

सभी जिलाध्यक्ष और उनकी टीम पूरी तैयारी में लगी हुई है और हर जिले से अखिल भारतीय पत्रकार समिति के साथी अधिक से अधिक संख्या में 2 अक्टूबर रायपुर महासभा में पहुंचेंगे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.