रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को 10 करोड़ का सोना पकड़ा गया है। भाठागांव स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में पुलिस को सोना मिला है। सोना जगदलपुर से रायपुर लाया गया था।
शुक्रवार को बस में चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ 10 करोड़ रुपयों का सोना लगा है। इसके साथ ही सोने की तस्करी कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने उक्त सोने को जब्त कर जीएसटी विभाग को सौप दिया है।
यह जानकारी भी सामने आ रही है कि पुलिस में सोने की सप्लाई किए जाने को लेकर सूचना मिली थी। टिप के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से बस स्टैंड पर छापा मारा ,जहां से 3 संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से 13 किलोग्राम सोना जप्त किया गया है। बताया जा रहा है यह सोना तीन करोबारी रायपुर लेकर पहुंचे थे।इनकम टैक्स के अफसरों तीन कारोबारियों से सोने के वैध दस्तावेज मांगे ,लेकिन कारोबारी कोई सबूत नहीं दे पाए। बहरहाल इस मामले में पुलिस और इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि पता चले, इतना सोना आया कहाँ से। ज्ञात हो कि रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद से ही शहर में पुलिस ने में चैकिंग बढ़ा दी है।