पटेवा। प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में पालक शिक्षक बैठक रखा गया। इस बैठक में शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों को लेकर पालकों के साथ चर्चा किया गया। बच्चों को स्कूल के साथ ही साथ घर में भी सीखने के लिए बेहतर अवसर और वातावरण उपलब्ध कराने, बच्चों के खेल और पढ़ाई में सामंजस्य के लिए समय-सारणी बनाने, विभिन्न पुस्तकों को पढ़ने की आदत विकसित करने, बोलने के लिए प्रेरित करना तथा अच्छी आदतों के विकास के लिए महापुरुषों की कहानी सुनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
माता-पालकों ने भी इसमें सुझाव दिए। पालकों द्वारा भी बच्चों को शाला से खोजकर लाने के लिए सोचने वाले प्रश्न घर से दिया जाएगा जिसे शिक्षक, सहपाठी या अन्य लोगों की मदद लेकर हल किया जाएगा।
इस बैठक में एक्टिव स्मार्ट माता समूह का भी पुनर्गठन किया गया। इस समूह का अध्यक्ष हेमलता साहू और उपाध्यक्ष देवकी सिन्हा को सभी माता पालकों द्वारा मनोनीत किया गया। इस सम्मेलन में पिछले वर्ष की भांति 23 अक्टूबर बुधवार को बच्चों की हटरी लगाए जाने की सहमति बनी। बैठक का संचालन प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर ने किया। बैठक में बच्चों के सभी पालक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और विभिन्न महिला समूहों के सदस्य तथा मितानिन उपस्थित थे।