Cyclone Alert: मौसम विभाग साइक्लोन दाना को लेकर हाई अलर्ट पर है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव बुधवार को काफी गहरे डीप डिप्रेशन में बदल गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शाम तक यह चक्रवाती तूफानका रूप ले सकता है. इसके गुरुवार की आधी रात और सुबह तक ओडिशा के भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल के सागर तट से टकराने की संभावना है. साथ ही बेंगलुरु में भी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोन दाना 24 तारीख की शाम या 25 तारीख की सुबह को ओडिशा की पूरी और पश्चिम बंगाल के सागर तट पर लैंडफॉल करेगा. विभाग ने बताया कि तट से टकराने के बाद हवाओं की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जिसके वजह से तटीय इलाकों में खास करके कच्चे मकान बिजली और संचार व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाने की संभावना है. हालांकि, लैंड फल के बाद हवाओं की रफ्तार में कमी आएगी. जो कम हो कर 85 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह जाएगी.
हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोन दाना की वजह से 22 अक्टूबर के रात से ही मयूरभंज, बालासोर, भद्रक और क्योंझर जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होनी शपरू हो जाएगी. 24 अक्टूबर के दोपहर के बाद से ओडिशा के भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, कटक, पुरी, नयागढ़ और गंजाम जिलों में और पश्चिम बंगाल के गंगैय मैदान वाले जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यह दौर 25 से 26 अक्टूबर तक जारी रह सकता है.
150 ट्रेन रद्द
साइक्लोन दाना को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 23 से 25 तारीख तक लगभग 150 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है किया है. रेलवे विभाग ने हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. भारी बारिश को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट है. सरकार ने स्कूल, कॉलेजों और महत्पूर्ण ऑफिस को बंद रखने का आदेश दिया है.