Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG By Election : बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने जीत का किया दावा, कहा- जनता जानती है मुझे कितने वोट से जीताना है

 CG By Election: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है। बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी का अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी के सीनियर नेता ब्रजमोहन अग्रवाल के प्रभाववाली इस सीट पर टिकट फाइनल होते ही सुनील सोनी सबसे पहले उनसे मुलाकात करने पहुंचे।


इस दौरान ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस सीट पर कमल जीतता आ रहा है और आगे भी जीतेगा। सुनील सोनी को ब्रजमोहन अग्रवाल का करीबी माना जाता है। इस सीट पर उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 90 में से 54 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने 35 तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती थी।

सुनील सोनी किसके फेवरेट हैं इस सवाल के जवाब में ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरा फेवरेट कमल का फूल है। इस विधानसभा सीट पर कमल के नाम पर वोट मिलते थे और मिलते रहेंगे। वहीं, उन्होंने चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि हम कमल के लिए वोट मांगेगे। वहीं, कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित नहीं होने पर ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में भी आगे थी और उपचुनाव में भी आगे हैं।

सुनील सोनी ने कहा, “चुनाव चुनौती होती है, जिसे घमंड और अहंकार के आधार पर नहीं लड़ा जाता। मैं जनता के बीच जाऊंगा, अपनी बात करूंगा और अपनी पार्टी की बात करूंगा। कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”


बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा, “वह आठ बार के विधायक हैं। यदि हम सब साथ में रहेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे, तो जनता जानती है कि मुझे कितने वोट से जीताना है।” सुनील सोनी ने जनता को आश्वस्त किया कि “बृजमोहन जी ने जो विकास के आयाम गढ़े हैं, उन्हें आगे बढ़ाना है। जो भी समस्या है, उसका निराकरण करेंगे। जनता की सेवा करेंगे। भाजपा निश्चित तौर पर इस सीट से जीतेगी।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.