आरंगः बुधवार को सीआरपीएफ कैंप भिलाई के मेडीकल स्टाफ ने शासकीय पूर्व माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया। जिसमें डा. इंदु वशिष्ठ ने विद्यालय के करीब 700 बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श देते हुए कहा जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है। इसलिए हम सभी को अपनी स्वास्थ्य का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताते बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने को भी कहा। संस्था की प्रधान पाठिका डार्थी तांडी ने बताई बच्चों ने डा. इंदु के मधुर व्यवहार व उपचार से प्रभावित होकर उन्हें हमारी डाक्टर दीदी के नाम से संबोधित करते हुए श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर भिलाई कैम्प से डीआईजी डा. दुर्गा भवानी राजनाला, प्राचार्य सी.एल. साहू, फार्मासिस्ट रश्मि मेहरा, मेडीकल स्टाफ हीरा हरिओम, उदय वीर, आर.पी. चैहान, वंदना त्रिपाठी ने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार में सहभागिता निभाई। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लेते हुए सीआरपीएफ कैंप भिलाई के मेडीकल स्टाफ का आभार जताया।