Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लाफिन कला मे धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती, बच्चो का हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

 महासमुंद। ग्राम लाफिन कला के उत्साही युवाओं द्वारा विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाया गया। ग्राम लाफिन कला के महामाई चौक में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।


संस्कृति संरक्षण के उद्देश्य से विश्वकर्मा आयोजन समिति द्वारा  डांस प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। ग्रुप डांस मे प्रथम तुलसी के बिरवा, द्वितीय शीतल निषाद की टीम व तृतीय दीक्षा साहू की टीम रही। वहीं एकल में प्रथम संध्या पटेल, द्वितीय खुशबु व लक्ष्मी तथा तृतीय स्थान पर झामिन पटेल व मानसी साहू रही।

 प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को आयोजन समिति की ओर से नगद राशि व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियो को सांत्वना राशि भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन व संयोजन में प्रमुख रूप से तुलस पटेल, ओगराम निषाद, नीरज साहू, पूनमचंद साहू, नेतन पटेल,डोमेश साहू, हरिश साहू,संतोष पटेल, नीलकमल साहू, ताम्रध्वज साहू, गोविंद साहू, हरिराम साहू, पुरूषोत्तम साहू, सालिक पटेल, विजय साहू,धर्मेन्द्र साहू, अवधेश साहू  , रामशरण साहू,त्रिलोचन, बेदराम साहू, मोन्टा साहू,गोकुल साहू, लोकेश  साहू , बिसाहू निषाद, गणेश निषाद, कमलेश साहू, रामजी साहू, चन्द्रहास साहू,  डुगेश्वर, परमेश्वर छोटू पटेल ,पुरानिक साहू, गंगा साहू, बसंत साहू, आदि का विशेष सहयोग रहा।

 संचालन शिक्षक गोवर्धन साहू ने किया महिलाओं व बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.