Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लाफिनकला में तीजा महोत्सव का आयोजन, तिजहारिनों ने कहा-तीजा तिहार के बच्छर भर ले रथे अगोरा

Document Thumbnail

 महासमुंद। विविध आयोजनो के लिए चर्चित ग्राम लाफिनकला में इस वर्ष भी छत्तीसगढ की संस्कृति और परंपरागत त्यौहार तीजा पोरा को विशेष रूप से मनाने तीजा महोत्सव का आयोजन किया गया। लाफिनकला के शांति चौक मे तीजहारिन  दीदियो ,बहनो के लिए  विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 


सर्वप्रथम माॅ दुर्गा मंदिर के सामने दीपक जलाओ प्रतियोगिता से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमे प्रथम  ज्योति साहू रही। उसके पश्चात आरती थाली सजाओ मे क्षमा निषाद ने प्रथम स्थान व त्रिवेणी साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त की।  फुगड़ी मे प्रथम ज्योति साहू, द्वितीय खिलेश्वरी साहू, तृतीय टोमेश्वरी साहू, हण्डी फोड मे प्रथम चंदा निषाद व द्वितीय राधा साहू , स्लो सायकल प्रतियोगिता मे प्रथम ज्योति साहू, द्वितीय खिलेश्वरी साहू, तृतीय रीतु साहू , कुर्सी दौड़ मे प्रथम मीना निषाद, द्वितीय रीतु साहू, तृतीय गैन्दी पटेल रही। लोटा दौड़ मे प्रथम भूमिका निषाद, द्वितीय रीतु साहू, तृतीय देवंतीन निषाद, गुपचुप खाओ मे प्रथम प्रभा साहू, द्वितीय राधा साहू, तृतीय हेमीन पटेल, बिन्दी लगाओ मे प्रथम हेमा साहू व रूमा साहू रही।

 पर्ची निकालो गीत सुनाओ में टोमिन साहू ने ग्राम्य गीत व क्षमा निषाद ने पारंपरिक गीत गाकर सबका मन मोह लिया। पर्ची उठाओ बोलकर दिखाओ मे राधिका साहू,व क्षमा निषाद ने अटपटे शब्दो को आठ बार बोलकर दिखाई। सामूहिक रूप से बालक एवं बालिकाओ के फुगड़ी मे प्रथम जागृति साहू, द्वितीय झमेश्वर साहू, तृतीय धनेश्वरी निषाद रहे। पिट्ठुल मे निशाना लगाओ और इनाम पाओ मे चंदा निषाद,नीलम साहू,प्रभा साहू, कामनी साहू, रीना निषाद, त्रिवेणी साहू ने निशाना लगाकर ईनाम जीते। वही प्रश्न मंच मे भी महिलाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिए. इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य कमलेश साहू, गोवर्धन साहू व महेन्द्र पटेल का कहना है विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से पारिवारिक व सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखरने का अवसर  मिलता है और अलग-अलग गांव  मे ससुराल जाने से सभी लोग आपस मे मिल नही पाते, जिसे ध्यान मे रखते हुए तीजा महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को आयोजन समिति की ओर से उपहार व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन व संयोजन मे प्रमुख रूप से ग्राम समिति लाफिनकला, बाल समाज लीला एवं रामायण मंडली, ग्राम पंचायत लाफिनकला,कमलेश साहू, गोवर्धन साहू, महेन्द्र पटेल ,डुमन लाल साहू, नेतन पटेल,रामजी साहू,  सुखीराम साहू, जनक साहू,मोहित साहू,पुरूषोत्तम साहू,नीरज साहू,डोमेश साहू, अवधेश साहू,धर्मेन्द्र साहू, तोष कुमार साहू, तुकाराम साहू, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोवर्धन साहू ने किया। इस कार्यक्रम मे महिलाओ व बच्चो सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिए ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.