रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है। आज स्वाइन फ्लू से सेक्टर 4 निवासी एक मरीज की मौत हो गई। इससे पहले दो लोगों की पहले ही स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। वहीं आज भिलाई में 3 नए मरीज भी मिले हैं।
स्वाइन फ्लू के बढ़ते केस को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने और जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज एक ही दिन में भिलाई से तीन मरीज मिले हैं। ये मरीज कोहका, कैंप-वन और पदुमनगर के रहने वाले हैं। तीनों को रायपुर के अस्पताल में दाखिल किया गया है।
अब तक जिले में 23 मरीज मिल चुके
बता दें कि जिले में 10 अगस्त से अब तक स्वाइन फ्लू के 23 मामले सामने आए हैं। 4 मरीज भिलाई के अस्पतालों में भर्ती हैं। 3 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 14 मरीजों का इलाज रायपुर, दुर्ग के निजी एवं शासकीय अस्पतालों में चल रहा है।