बिलासपुर : द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष होने वाले छात्र छात्रों के बीच चुनाव होते रहा हैं इस वर्ष भी बच्चों ने विभिन्न पदों के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया स्कूल में चुनाव की प्रक्रिया दिनांक 13/09/2024 को स्कूल कम्पउंड में सम्पन्न हुई जिसका रिजल्ट 18/09/2024 को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया जिसमें टीचरों के समक्ष पूरी प्रकिया हुई जिसमें स्कूल के छात्र,छात्राओं ने भी इस चुनाव को महत्वपूर्ण बना दिया।
विभिन्न पदों के लिए छात्र, छात्राये चुने गये
सभी जीते हुए छात्र छात्राओं को प्रिंसिपल एवं तीचरों ने बधाई दी इस पूरी प्रकिया को विधिवत करवाने वाले में चेयरमैन डॉ.अशोक पांडे, डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडे, और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रमा मिश्रा और संजू गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, राहुल देवांगन सर, तुषार सर, प्रिया दुबे, एवं अर्चना गीर मैडम ने मच का संचालन किया।