आरंग। शनिवार को स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने निजात पर जन-जागरूकता अभियान के लिए आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह के साथ बैठक किए। जिसमें निजात अभियान को सफल बनाने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व ग्रामीण अंचलों में भी नशा मुक्ति अभियान के तहत गतिविधियां कराए जाने पर चर्चा किया गया।
जिसके तहत डिबेट, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली व नारा व निबंध लेखन, चित्रकारी, नशामुक्ति अभियान पर क्विज इत्यादि प्रतियोगिताएं पुलिस के साथ मिलकर पीपला फाउंडेशन कार्य करेंगे। फाऊंडेशन के सदस्यों ने बताया रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सामाजिक संगठनों को भी इस मुहिम को सफल बनाने आह्वान किये है।
जिसके लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर पीपला फाउंडेशन के संरक्षक द्वय पारसनाथ साहू, थानसिंह साहू, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, समाजसेवी ईश्वरी साहू सहित नागरिकों आदि की उपस्थिति रही।